बिहार के मोतिहारी में ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक,छात्रा बुरी तरह झुलसी,जीवन और मौत से जूझ रही छात्रा का इलाज जारी

-बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है।इसी बीच बीते रविवार की रात्रि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक किया है.

बिहार के मोतिहारी में ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक,छात्रा बुरी तरह झुलसी,जीवन और मौत से जूझ रही छात्रा का इलाज  जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सियासी  बवाल मचा है। इसी बीच बीते रविवार की रात्रि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक किया है. जिससे ग्रेजुएशन की छात्रा का चेहरा पूरी तरह झुलस गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल ग्रेजुएशन की छात्रा का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के पताही थाना क्षेत्र के एक गॉव की है। जहाँ बीते रात्रि घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा के चेहरे पर एसिड अटैक कर बुरी तरह घायल कर दिया। मौके से आरोपी प्रियांशु फरार हो गया। पकड़ीदयाल एसडीपीओ और पताही थानाध्यक्ष ने मुख्य आरोपी प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है....परिजनों के अनुसार आरोपी पीड़ित के चाचा के मामा बताया जा रहा है। पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया आरोपी जबरन शादी करना चाहता था और लड़की के मना करने पर घटना को अंजाम दिया

आरोपी युवक को गिरफ्तार ,पताही थाना व पकड़ीदयाल एसडीपीओ लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।

घटना में पुलिस तत्यपरता दिखाते हुए घटना में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।वही घटना को लेकर पताही थाना व पकड़ीदयाल एसडीपीओ लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।पूरी घटना बीते रविवार करीब 11 बजे की बताई जा रही है।जब पूरा परिवार समेत गॉव के ग्रामीण नींद में सो रही थी इसी क्रम में हमलावर रूम में प्रवेश किया और रूम का लाइट बंद करने के साथ ग्रेजुएशन की छात्रा के चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया।जिसके बाद तेजाब की जलन से छात्रा की चीख गूंजी जिसे सुन परिजनों की नींद टूटी और मौके पर पहुँचा तबतक आरोपी मौके से फरार हो गया था।हालांकि एसिड अटैक से ग्रेजुएशन की छात्रा का चेहरा के साथ शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।ग्रेजुएशन की छात्रा भाई बहन में सबसे बड़ी है।पीड़ित 2 बहन एक छोटा भाई है।पिता योधपुर में कपड़ा पेंटिंग का काम करते है।घटना की जानकारी मिलते ही पिता घर के लिए रवाना हो चुके है।

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि घटना पताही थाना क्षेत्र की है जहाँ एक मनचले युवक ने सोए अवस्था मे छात्रा पर एसिड अटैक कर घायल कर दिया है।घटना में आरोपी प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।युवती के द्वारा आरोपी का मोबाइल ब्लाक कर दिया गया था आरोपी जबरन शादी करना चाहता था।घटना में पारिवारिक मामला बिवाद का कभी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है।

मोतिहारी से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट।