बिहटा में अवैध संबंध को लेकर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बिहार में अवैध संबंध में इन दिनों हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है। एक बार फिर अवैध संबंध को लेकर एक युवक की सरेआम गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी

बिहटा में अवैध संबंध को लेकर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BIHTA/PATNA: बिहार में अवैध संबंध में इन दिनों हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है। एक बार फिर अवैध संबंध को लेकर एक युवक की सरेआम गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी। ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के इटवा दोघरा गांव का है। जहां सुबह सुबह दिनदहाड़े सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक व्यक्ति की पहचान दोघरा गांव निवासी रामाधार यादव का पुत्र अंजीत कुमार के रूप में बताई जा रही है। इधर हत्या होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे, डीएसपी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं फिलहाल हत्या के पीछे कारण अवैध संबध का विवाद सामने आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मृतक अंजीत कुमार अपनी बहन के साथ खेत में जानवर के लिए हरा फसल काटने गया था। तब ही गांव के कुछ जितेंद्र और मनोज कुमार आए और अंजीत कुमार के साथ पहले मारपीट करने लगे और मारपीट के बीच बचाव में उसकी बहन भी पहुंची जहां बहन के साथ भी लोगों ने मारपीट किया इसी दौरान अंजीत कुमार के ऊपर जितेंद्र और मनोज ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके शरीर में लगी और मौके पर ही मौत हो गई। इधर गोली चलने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एफएसएल की टीम भी मौके और पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की पुष्टि करते दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा गांव में सुबह में अंजीत कुमार नामक युवक की गांव के ही जितेंद्र और मनोज कुमार के द्वारा गोलीमार कर हत्या की गई है प्रथम दृष्टि अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है। जहां जांच में पता चला कि आरोपी के बहन के साथ मृतक गलत काम करते पकड़ा गया था। उसी के बदला लेने के नियत से आज पूरे प्लान के साथ उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़ कर भागे हैं।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट