बिहार में युवक की एसिड पिलाकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए एसिड से पूरा शरीर जलाया, कहां है पुलिस..?

बिहार के दरभंगा से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को एसिड से जली मिली युवक की लाश में बड़ा खुलासा हुआ है। घटना की जांच में पता चला है कि अपराधियों ने युवक को एसिड पिलाकर उसकी पहले हत्या की...

बिहार में युवक की एसिड पिलाकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए एसिड से पूरा शरीर जलाया, कहां है पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के दरभंगा से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को एसिड से जली मिली युवक की लाश में बड़ा खुलासा हुआ है। घटना की जांच में पता चला है कि अपराधियों ने युवक को एसिड पिलाकर उसकी पहले हत्या की उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर एसिड डालकर जला डाला। परिजनों के इस आरोप पर पुलिस अब इस एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को युवक का शव एक बगीचे से जली हालत में बरामद किया गया था। मृतक स्वर्ण आभूषण और किराना का व्यवसाई था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय ललित कुमार साह के रूप में हुई है। उसके पिता किशोरी साह कमतौल थाना क्षेत्र के कानोर गांव के निवासी हैं। शुक्रवार को गांव में स्थित एक बगीचे से उसकी लाश बरामद की गई थी। डेड बॉडी को बुरी तरीके से जलाया गया था। बताया गया कि ऐसिड डालकर पहचान छुपाने की नीयत से जलाने की कोशिश की गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या के लिए ललित को बदमाशों ने तेजाब पिला दिया और मर जाने के बाद जलाने की कोशिश की।

घटना की सूचना मिलने पर दरभंगा सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। स्थानीय थाना पुलिस ने एसडीपीओ के निर्देश पर घटनास्थल से आवश्यक सबूत इकट्ठा किया और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

मृतक के भाई पवन सहने बताया कि ललित सोना चांदी और किराना आइटम का व्यवसाय करता था। प्रतिदिन शाम को 4 बजे घर से दुकान के लिए निकलता था और रात के 11 बजे तक वापस आता था। तब तक घर के लोग सो जाते थे। गुरवार की रात वही नहीं लौटा और शुक्रवार को गांव के बगीचे में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली। घटना स्थल पर पहुंचे तो तेजाब के कई बोतलें पड़ी हुई मिलीं।