कोलकाता से पटना आ रही बस का हजारीबाग में भीषण एक्सीडेंट, 7 की मौत.. 14 से अधिक घायल, इतनों की हालत गंभीर

झारखंड के हजारीबाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोलकाता से पटना आ रही बस का भीषण एक्सीडेंट हो चुका है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है।

कोलकाता से पटना आ रही बस का हजारीबाग में भीषण एक्सीडेंट, 7 की मौत.. 14 से अधिक घायल, इतनों की हालत गंभीर

Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोलकाता से पटना आ रही बस का भीषण एक्सीडेंट हो चुका है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना हजारीबाग स्थित बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र की है। बुधवार की सुबह हुए इस दर्दनाक बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल से साथ करीब एक दर्जन लोग हल्के मात्रा में चोटिल हुए हैं। घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे की है।

बताया जाता है कि यहां सड़क वन वे  में है और सिक्स लाइन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया है। गोरहर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए जिसके बाद गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज हेतु हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट