फैंस को दिया ऋतिक रोशन ने बहुत बड़ा गिफ्ट! क्या 'वॉर 2' में होगी जूनियर एनटीआर की एंट्री कंफर्म?
फैंस को एक नहीं, बल्कि दो सरप्राइज मिले जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर। पहला ये कि उनकी फिल्म NTR 30 का पहला लुक जान्हवी कपूर के संग रिवील कर दिया गया है। दूसरी ये कि 'वॉर 2' में उनकी एंट्री पक्की लग रही है ऐसा पोस्ट ऋतिक रोशन ने शेयर किया है।
फैंस को दिया ऋतिक रोशन ने बहुत बड़ा गिफ्ट! क्या 'वॉर 2' में होगी जूनियर एनटीआर की एंट्री कंफर्म?
NBC24 DESK - साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर 'आरआरआर' फिल्म से हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीतने वाले अपना बर्थडे आज 20 मई को सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस को इस खास मौके पर एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है। 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ पिछले दिनों खबर आई थी कि जूनियर एनटीआर स्क्रीन शेयर करेंगे। इसको लेकर हिंट अब खुद ऋतिक ने दे दिया है। फैंस का मानना है कि वे साथ में फिल्म करने वाले हैं ऐसा ऋतिक ने जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कंफर्म कर दिया है।
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको खुशी का दिन और आने वाले साल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरे दोस्त, युद्धभूमि पर आपका इंतजार है। आपका दिन सुख शांति से भरा रहे... जब तक हम नहीं मिलते।' इसके साथ ऋतिक ने आंख मारने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर जैसे ही ऋतिक रोशन ये पोस्ट शेयर किया, वैसे ही कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर की एंट्री कंफर्म कर दी गई है। फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। #War2 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। साथ ही आपको बता दे, अयान मुखर्जी फिल्म के सीक्वल की कमान संभालने वाले हैं।ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा शब्बीर अहलूवालिया भी 'वॉर 2' में होंगे।