पटना के बड़े होटल में हथियारों के जखीरा के साथ पुलिस ने 2 कुख्यात बदमाशों को पकड़ा

राजधानी के बेहद पॉश इलाके के होटल में आए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और पटना पुलिस की साझा कार्रवाई में दो अपराधियों को हथियारों और गोला बारूद के जखीरे के साथ पकड़ा गया है।

पटना के बड़े होटल में हथियारों के जखीरा के साथ पुलिस ने 2 कुख्यात बदमाशों को पकड़ा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी के बेहद पॉश इलाके के होटल में आए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और पटना पुलिस की साझा कार्रवाई में दो अपराधियों को हथियारों और गोला बारूद के जखीरे के साथ पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम में एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड पानी टंकी के पास होटल सारंग के कमरे अपराधियों के मिले इनपुट पर बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल और पटना पुलिस ने साझा करवाई करते हुए घेराबंदी शुरू की और दो अपराधियों फूलचंद यादव और कुंदन चौधरी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कारवाईन, 4 देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 26 जिंदा कारतूस, 5 मोबाईल फोन और 5 खाली कार्टिज बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि दोनों कुख्यात वांछित अपराधी रहे हैं। जिनपर पूर्व में पटना सहित कई थानों में इन दोनो पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों ने किस मंशा से इतने भारी मात्रा में अग्नयास्त्र राजधानी में लाया इसकी पुलिस पूछताछ में जुटी है।

गौरतलब हो की बिहार में चुनावी तैयारियों को लेकर बिहार पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और इनपर नकेल कसने की करवाई मे अभियान के तहत करवाई कर रही है। जिससे आने वाले समय में भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो 

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट