जमुई में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप, सोमवार से थे घर से लापता..
बिहार के जमुई रेलवे ट्रैक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली। दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और पिछले सोमवार से अपने घर से लापता थे...
JAMUI: बिहार के जमुई रेलवे ट्रैक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली। दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और पिछले सोमवार से अपने घर से लापता थे। मंगलवार की सुबह में जब स्थानीय लोग टहलने निकलने तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव देखकर इसकी सूचना झाझा आरपीएफ को दी। घटना जमुई जसिडीह रेलवेस्टेशन के बीच झाझा जंक्शन से आगे अप रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 365/7 के पास की है।
रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से जसिडीह झाझा रेलखंड पर कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। वहीं कई ट्रेन झाझा और उसके पहले वाले स्टेशनों पर रूकी रही. हांलाकि घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद शव को रेलवे ट्रेक से हटाया गया और एक बार फिर से ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
पूरे मामले को लेकर एसआई कुंज बिहारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक से युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. दोनों के पास से आधार कार्ड मिला है, जिससे उनकी पहचान हो गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब जांच में ही खुलासा होगा की दोनों की मौत कैसे हुई है।