बिहार कैसे एक बीमारू राज्य से इमरजिंग हब बना, हार्वर्ड में चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार कैसे एक बीमारू राज्य से इमरजिंग हब बन गया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इसपर चर्चा करेंगे। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगले माह यानी अप्रैल में ऑनलाइन समय मांगा है।

बिहार कैसे एक बीमारू राज्य से इमरजिंग हब बना, हार्वर्ड में चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Patna : बिहार कैसे एक बीमारू राज्य से इमरजिंग हब बन गया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इसपर चर्चा करेंगे। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगले माह यानी अप्रैल में ऑनलाइन समय मांगा है। इस बात की जानकारी देते हुए जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास और विजन पर भी चर्चा करेंगे। यूएस की प्रतिष्ठिस यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए आमंत्रण भेजा है।

संजय झा ने बताया कि अगले दस साल के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश का बिहार को लेकर क्या विजन है, हार्वर्ड में इसपर भी चर्चा होगी। एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में संजय झा ने कहा कि इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे बिहार एक बीमारी राज्य से इमरजिंग हब बन गया। उन्होंने कहा कि खासकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेस और बिहार का आर्थिक विकास उनकी नजर में पूरा स्टडी केस है। बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का क्या विजन है, और बिहार के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या भूमिका रही है, इसपर चर्चा के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है।

हार्वर्ड प्रबंधन का जो तजुर्बा है, उसके हिसाब से बिहार एक बीमारू स्टेट से इमरजिंग स्टेट बन गया है। इसलिए सीएम नीतीश को न्योता दिया गया है। संजय झा ने कहा कि यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए बेहद ही खुशी एवं सम्मान की बात है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, गुड गवर्नेस और आर्थिक विकास के मामले में बिहार ने काफी प्रगति की है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितने भी कार्य किए हैं, और आगे दस साल के लिए बिहार को लेकर उनका क्या विजन है, इसपर चर्चा के लिए ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने निमंत्रण भेजा है।