मेरी ड्यूटी के 12 घंटे पूरे बोलकर बीच रास्ते ट्रेन छोड़कर चले गए ड्राइवर और गार्ड, यात्रियों ने जमकर काटा बवाल
इंडियन रेलवे के इतिहास में ड्राइवर और गार्ड का खतरनाक कारनामा सामने आया है। सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेन को खड़ी कर चलते बने। पूछे जाने पर दोनों ने अपनी 12 घंटे का ड्यूटी टाईम खत्म होने का हवाला दिया।
BARABANKI: इंडियन रेलवे के इतिहास में ड्राइवर और गार्ड का खतरनाक कारनामा सामने आया है। सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेन को खड़ी कर चलते बने। पूछे जाने पर दोनों ने अपनी 12 घंटे का ड्यूटी टाईम खत्म होने का हवाला दिया। इसके चलते सहरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घंटे 40 मिनट और बरौनी से लखनऊ जा रही ट्रेन 1 घंटा 41 मिनट तक बुढ़वल स्टेशन पर खड़ी रही।
बताया जाता है कि सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। मालगाड़ी क्रॉस होने के बाद यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। एक घंटा गुजर गया तो यात्री पूछताछ करने लगे। इस पर बताया गया कि ड्राइवर व गार्ड की ड्यूटी का समय समाप्त हो गया था वह चले गए। ऐसे में करीब 2500 यात्री फंस गए। यात्रियों का आक्रोश फूट पंड़ा और प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। उच्चाधिकारियों को खबर मिली तो गोण्डा से ड्राइवर व गार्ड भेजे गए। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक यात्री भूख-प्यास से परेशान रहे। ड्राइवर व गार्ड आए फिर ट्रेन चार बजकर 50 मिनट पर आगे रवाना की गई।