पटना में इधर अपराधी मचा रहे तांडव, उधर थाने में घोड़े बेचकर वर्दी में सो रही पटना पुलिस, ऐसे कैसे थमेगा अपराध..?

बिहार की राजधानी पटना में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे मामलों से पटनावासी त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी आराम से वर्दी में सोते नजर आते हैं।

पटना में इधर अपराधी मचा रहे तांडव, उधर थाने में घोड़े बेचकर वर्दी में सो रही पटना पुलिस, ऐसे कैसे थमेगा अपराध..?

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे मामलों से पटनावासी त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी आराम से वर्दी में सोते नजर आते हैं।

मामला पटना के गौरीचक थाने का 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार की सुबह का है, जब OD  इंचार्ज राजेश कुमार यादव ड्यूटी के दौरान चैन की नींद सो रहे हैं। पटना के गौरीचक थाना इलाके के चंडासी में एक महिला की निर्मल हत्या की जाती है और दरोगा बाबू चैन की नींद फरमा रहे हैं। वहीं पत्रकार ने जब सो रहे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव से नींद  से जागते हुए पूछा कि आपके इलाके में एक महिला की  हत्या हुई है आप सो रहे हैं। इसपर सब۔इंस्पेक्टर का जवाब ۔ गोल मटोल निकला।

वहीं इस मामले में पटना सदर पुलिस पदाधिकारी( DSP) सत्यकाम ने बताया है कि गौरीचक थाना में सब इंस्पेक्टर अगर सो रहे हैं जिसकी जांच की जाएगी। सब इंस्पेक्टर से पूछा जाएगा थाने में क्यों सो रहे हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट