धमाकों से दहला मुजफ्फरपुर का गोपालपुर सहनी टोला, एक के बाद एक फटे 20 सिलेंडर, 50 घर जलकर खाक
मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड की बिशनपुर श्रीराम पंचायत के गोपालपुर सहनी टोला से सामने आया है। यहां पर एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें लगभग 50 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आई चिंगारी से ब्लास्ट होने के कारण यह घटना हुई।
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड की बिशनपुर श्रीराम पंचायत के गोपालपुर सहनी टोला से सामने आया है। यहां पर एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें लगभग 50 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आई चिंगारी से ब्लास्ट होने के कारण यह घटना हुई।
इस अग्निकांड से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही घरों में रखे 20 से अधिक गैस सिलेंडरों का विस्फोट होने से गांव में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। पहले मिनी दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन बड़ी गाड़ी आने में देरी होने से ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर किया। जिले से आई बड़ी दमकल गाड़ी और आधा दर्जन छोटी गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में दर्जनों परिवारों के घर जलकर खाक हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार, सूरज सहनी के घर से आग शुरू हुई, जो तेजी से फैलकर 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। गांव की कई लड़कियों की शादी होने वाली थी, जिनकी शादी की तैयारियां भी इस आग में जल गईं।