बांका में जमीन से 650 फीट नीचे सोने की खोज:भारत सरकार की टीम इकट्‌ठा कर रही सैंपल; क्रोमियम, निकेल जैसे खनिज होने की संभावना......

बांका में जमीन से 650 फीट नीचे सोने की खोज की जा रही है। जियोलॉजिकल सर्वे की टीम सैंपल इकट्ठा करने में लगी है। यहां क्रोमियम, निकेल जैसे खनिज होने की संभावना है।

बांका में जमीन से 650 फीट नीचे सोने की खोज:भारत सरकार की टीम इकट्‌ठा कर रही सैंपल; क्रोमियम, निकेल जैसे खनिज होने की संभावना......

NBC24 DESK:- बांका में जमीन से 650 फीट नीचे सोने की खोज की जा रही है। जियोलॉजिकल सर्वे की टीम सैंपल इकट्ठा करने में लगी है। यहां क्रोमियम, निकेल जैसे खनिज होने की संभावना है।

बांका जिले के जयपुर इलाके में खनिज संपदा का भंडार होने की संभावना है। इसे लेकर पिछले तीन दिनाें से भारत सरकार की जियोलॉजिकल सर्वे की टीम खनिज संपदा का पता लगा रही है। जयपुर क्षेत्र के चंदेपट्टी गांव के पास जमीन के अंदर ड्रिल मशीन से सैंपल निकालने के लिए खुदाई की जा रही है।

इलाके के 500 स्क्वायर किलोमीटर में खनिज संपदा होने की संभावना है। खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि भूगर्भ नक्शा के आधार पर वृहत स्तर पर इस इलाके में खनिज संपदा मिलने की संभावना है, जिसको लेकर ही विस्तृत रूप से भूतात्विक अन्वेषण किया जा रहा है।

आपको बताते चले कि यहां पर जिंक, सोना, क्रोमियम, निकेल, जैसी खनिज संपदा भूगर्भ में होने का अनुमान है। अभी ड्रिलिंग का काम हो रहा है। ड्रिलिंग के दाैरान करीब 650 फीट तक ड्रिल कर सैंपल उठाये जाने की बात कही जा रही है। बांका डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि जयपुर के कुछ इलाके में जियोलॉजिकल सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे का काम पूरा होते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिस जगह पर टीम ड्रिल कर रही है, उस स्थान से महज 110 मीटर की दूरी पर ब्रिटिश शासनकाल में भी खुदाई की गई थी।

हालांकि उस वक्त सफलता किसी कारण से हाथ नहीं लग सकी थी। कटोरिया क्षेत्र के कई इलाकों में खनिज संपदा का भंडार होने के अनुमान पर भारत सरकार की जियोलॉजिकल सर्वे कर रही है। इसके तहत ही अलग-अलग जगहों पर ड्रिलकर खनिज संपदा की खोज की जा रही है। इसके तहत ही बाघमारी के पास भी चार यूनिट तक ड्रिलिंग किए जाने की बात सामने आ रही है। अभी जयपुर के चंदेपट्टी के पास एक यूनिट ही ड्रिल का काम हो रहा है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी खोज की जाएगी।

500 स्क्वायर किलोमीटर में हाे सकती है खनिज संपदा

आपको बता दे कि खनन विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि चंदेपट्टी के समीप 500 वर्ग किमी में खनिज संपदा का भंडार हो सकता है। अगर यहां पर खनिज संपदा मिलती है, ताे जयपुर के चंदेपट्टी और इसके आसपास असनाहा, सेखाबांध, केरवार के साथ-साथ कुतुडीह गांव तक इसका दायरा बढ़ सकता है।