गया पुलिस ने टॉप-10 वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात मुकेश शर्मा को दबोचा, 2 देसी कट्टा समेत ये सब बरामद
गया पुलिस ने टॉप 10 वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, 17 पीस जिंदा कारतूस, 25 हजार रुपया और दो मोटरसाईकिल बरामद किया है।
GAYA: गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने टॉप 10 वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, 17 पीस जिंदा कारतूस, 25 हजार रुपया और दो मोटरसाईकिल बरामद किया है। गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये सारी जानकारी दी।
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा लगातार कुख्यात अपराध कर्मियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो खासकर जो महत्वपूर्ण कांड में वांछित है इसके लिए पूरे जिले में टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई थी। जिसमें 9 नंबर पर दर्ज अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई है, जिसका नाम मुकेश शर्मा है। इस अपराधी पर बहुत सारे मामले दर्ज है। जिसमें हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में शामिल है। मुकेश शर्मा काफी दिनों से फरार चल रहा था और इसके ऊपर एक समाचार पत्र के पत्रकार से रंगदारी मांगने का मामला इसपर दर्ज था । जिसमे ये फरार चल रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि गया पुलिस के विशेष टीम के द्वारा लगातार करवाई की जा रही थी। इस अपराध कर्मी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर रही थी । परन्तु ये अपराधी फरार चल रहा था। लेकिन कल पुलिस को सूचना मिली कि यह अपराध कर्मी रामसागर तालाब के पास देखा गया है। जैसे ही यह सूचना मिली तो विष्णुपद थाना के सहयोग तथा स्पेशल पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर इस अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी से जब पूछताछ गई तो इसके घर बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में छिपाए गए दो देशी कट्टा, 17पीस जिंदा कारतूस ,एक खोखा, पांच मोबाइल, 25 हजार नगद तथा दो मोटर साइकल बरामद किया गया है। जिसमें एक मोटरसाइकल 2022 में पितृपक्ष मेला में उनके द्वारा चोरी कि गई थी।
इस मामले में भी बेलागंज थाना में भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2020 फरवरी माह में इसके द्वारा अन्य लोगों के विरुद्ध जान मारने के लिए फायरिंग किया गया था । इसी के द्वारा अगस्त महीने में गोली मारकर एक व्यक्ति को हत्या कर दी थी। साथ में इसके द्वारा 2022 में पत्रकार से रंगदारी की मांग की गई थी इन सब मामले में ये अपराधी फरार चल रहा था और अभी तक जो जानकारी मिली है इसपर छः कांड दर्ज है।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट