जी-20 समूह 2023- खास तैयारी पटना में मेहमानों के लिए शुरू, सशक्तिकरण से परिचित होंगे ग्रामीण महिलाओं के आगंतुक

ग्रामीण महिलाओं की सफलता की कहानी को मेहमानों के सामने बिहार सरकार जी-20 समूह की बैठक के दौरान रखेगी। जी-20 समूह के मेहमानों को बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण से परिचित करवाएगी। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।पूरे विश्व के लोग ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता की कहानी जानेंगे।

जी-20 समूह 2023- खास तैयारी पटना में मेहमानों के लिए शुरू, सशक्तिकरण से परिचित होंगे ग्रामीण महिलाओं के आगंतुक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

जी-20 समूह 2023- खास तैयारी पटना में मेहमानों के लिए शुरू, सशक्तिकरण से परिचित होंगे ग्रामीण महिलाओं के आगंतुक

NBC24 DESK - पटना में अगले महीने जी-20 समूह की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमान बिहार के गौरवशाली इतिहास को तो जानेंगे और समझेंगे ही साथ ही साथ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानीयों को भी जानेंगे और समझेंगे। ग्रामीण इलाकों में महिला उद्यमिता की कहानी खासतौर पर जीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उन्हें दिखाई जाएगी। साथ ही इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने अन्य विभागों की मदद से शुरू कर दी गई है। साथ ही इस दौरान बिहारी कला और शिल्प की प्रदर्शनी को लगाया जाएगा, वहीं जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के साथ- साथ उनके ही द्वारा बनाई गई बिहारी कलाओं, हस्तशिल्प कलाओं को प्रदर्शित भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए मधुबनी पेंटिंग की बेहतरीन साड़ियां, पोस्टर, सिक्की, टिकुली से बने अनेक उत्पाद, जूट के बने बैग, बांस से बने फ्लावर पॉट आदि ऐसे ही कई तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, प्रदर्शनी पटना, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत औरभी कई जिलों की जीविकाओं  की महिलाएं शामिल रहेंगी और अपने-अपने उत्पादों के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी भी देंगी। इस समूह में ग्रामीण बाजार की झलक दिखाने की भी योजना बनाई जा रही है। वहीं, इस दौरान महिलाओं के स्वावलंबन की कहानियाँ बताई जाएगी तथा उनके ही द्वारा उद्यमिता के क्षेत्रों में हाथ आजमाए जाने के संबंध में भी जानकारी भी दी जाएगी।