इमारत-ए-शरिया के अमीर से मिले वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, कहा-भाजपा कर रही माहौल बिगाड़ने की कोशिश
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इमारत-ए- शरिया के अमीर-ए-शरियत फैसल रहमानी से मुलाकात की है। हालांकि यह मुलाकात औपचारिक थी, लेकिन दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुकालात के बाद वक्फ संशोधन बिल को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए देव ज्योति ने कहा कि भले ही यह बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है, लेकिन वीआईपी हर हाल में इसका विरोध जारी रखेगी।

PATNA : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इमारत-ए- शरिया के अमीर-ए-शरियत फैसल रहमानी से मुलाकात की है। हालांकि यह मुलाकात औपचारिक थी, लेकिन दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुकालात के बाद वक्फ संशोधन बिल को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए देव ज्योति ने कहा कि भले ही यह बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है, लेकिन वीआईपी हर हाल में इसका विरोध जारी रखेगी।
जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और उसके घटक दल हमेशा इस प्रकार का विवाद खड़ा करते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के मुद्दे लाकर भाजपा माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रही है। भाजपा पहले भी इस तरह की कई साजिशें अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ रची है और अब वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा और एनडीए के नेताओं की साजिश का पर्दाफाश करते हुए कहा कि जनता समझ चुकी है कि भाजपा बिहार में कैसी सरकार बनाना चाहती है। इसलिए 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए के नेता जो बयान दे रहे हैं, वह सबकी समझ में आ रहा है। वे लोग वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों के हित में बता रहे हैं, लेकिन सभी समझ रहे हैं कि इस विधेयक के माध्यमसे भाजपा बिहार में किस तरह का खेल करने जा रही है। देव ज्योति ने आरोप लगाया कि भाजपा का एक ही एजेंडा है, हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को तूल देना और इससे जनता को दिग्भ्रमित करना।
उन्होंने कहा कि जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो महंगाई, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों को अनसुना कर इस तरह का बिल पास कराया गया है। चुनाव से पहले बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी पुरानी आदत रही है कि असली समस्याओं से मुंह मोड़कर धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन इस पर भाजपा के नेता कभी बात नहीं करते हैं।
उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की पहले ही मुसलमानों की संपत्तियों पर नजर है। इस बिल के माध्यम से वक्फ की संपत्तियों को सरकारी कब्जे में लेने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अब हिंदू-मुस्लिम विववाद को बढ़ावा देकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं और भाजपा एवं उसके घटक दलों की इस तरह की राजनीति यहां चलने वाली नहीं है।
देव ज्योति नेकहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और इन राजनीतिक हथकंडों को भलीभांति समझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके घटक दल के नेता जितनी भी साजिश कर लें, बिहार में शांति-सद्भाव और भाइचारे को बिगाड़ने की उनकी तमामा कोशिशें नाकाम होंगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि इस तरह की नकारात्मक राजनीति करने वालों से सावधान रहें और असली मुद्दों पर ध्यान दें। देव ज्योति ने कहा कि बिहार को धर्म और जाति की राजनति से बाहर निकलकर विकास और रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में निवेश और युवाओं को रोजगार देने पर चर्चा क्यों नहीं होती है? उन्होंने भाजपा और उसके घटक दलों के नेताओं को नसीहत दी कि वे बिहार की जनता को गुमराह कर आपस में लड़ाने की बजाय राज्य के विकास के लिए काम करें।