सासाराम में झोपड़ी में लगी आग, 6 लोगों की झुलसकर मौत, पसरा मातम

बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक करकटनुमा घर में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है।

सासाराम में झोपड़ी में लगी आग, 6 लोगों की झुलसकर मौत, पसरा मातम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

सासाराम: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक करकटनुमा घर में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है। मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल है। दो साल की बच्ची मोती कुमारी बुरी तरह झुलस गई है।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अगलगी की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियां और एक बेटा मोहन कुमार शामिल है। पुष्पा देवी की ननद माया देवी की भी झुलसने से मौत हुई है। देव चौधरी की एक छोटी बेटी मोती कुमारी सदर अस्पताल में भर्ती है। लोगों का कहना है कि ये आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है। सूचना के बाद एसडीएम, कछवा थानाध्यक्ष और सीओ भी मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया। तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया।