राजद के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने पटना सिविल कोर्ट में किया सरेंडर, जेल जाने से पहले क्या बोले..?
बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद बुधवार वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक सह राजद नेता मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया
PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद बुधवार वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक सह राजद नेता मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को 15 दिनों के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
कोर्ट पहुंचे आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जनता एक्शन का रिएक्शन जरुर देगी। वहीं मंटू तिवारी ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट