सुपौल से गुरुग्राम जा रही लग्जरी बस में लगी भीषण आग, 52 सीटर बस में सवार थे डेढ़ सौ यात्री
सुपौल से गुरुग्राम जा रही एक लग्जरी बस में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी प्रकार शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सामान नहीं बचाया जा सका। हादसा मोतिहारी के नेशनल हाइवे पर हुआ।

MOTIHARI : सुपौल से गुरुग्राम जा रही एक लग्जरी बस में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी प्रकार शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सामान नहीं बचाया जा सका। हादसा मोतिहारी के नेशनल हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस जब सुपौल से खुली तो उसी समय से उसमें खराबी आ गई थी। 52 सीट और 12 स्लीपर वाली बस में करीब 150 यात्रियों को बेंच, डेस्क के साथ स्टूल पर भी बैठाया गया था।
बस जैसे ही मोतिहारी के नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवरब्रिज रेलवे गुमटी के पास बुधवार की रात्रि पहुंची, बस में भीषण आग लग गई। यात्री तो अपनी जान बचाकर किसी तरह सुरक्षित निकल गए, लेकिन यात्रियों का सामान नही निकल पाया और उनका सारा सामान बस में ही जलकर राख हो गया, क्योंकि अग्निशमन दल के पहुचने के पहले बस जल कर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकाशः यात्री खेतों में मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे।
बस में सवार सुपौल जिले के छातापुर छातापुर निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बस सुपौल से गुरूग्राम के लिए चली थी। रास्ते में मुजफ्फरपुर में दो बार इंजन में खराबी आई थी। फिर भी ड्राइवर के द्वारा एक्सलेटर ज्यादा दबा-दबा कर चलाया जा रहा था। इंजन की आवाज भी काफी तेज थी। कई बार अन्य बस के ड्राइवर ने भी रास्ते में इशारा किया था, परंतु ड्राइवर के द्वारा बस नहीं रोका जा रहा था। पिपराकोठी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बस जैसे ही पहुंची, उसके इंजन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया।
किसी प्रकार यात्री तो बस का शीशा तोड़कर निकल गए, लेकिन उनका सामन नहीं बचाया जा सका। इस दौरान कई यात्रियों की हल्की चोटें भी आई, कई यात्री आग से हल्का झुलस भी गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पिपराकोठी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। बाद में इसी कंपनी की दूसरी बस मंगाकर यात्रियों को गुरूग्राम भेज दिया गया।