नवादा में ससुर के दशकर्म के पहले करंट लगने से बहू की मौत, परिजनों में छाया मातम
नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां चचेरे ससुर के दशकर्म से पहले करंट लगने से बहू की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव की है।
NAWADA: नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां चचेरे ससुर के दशकर्म से पहले करंट लगने से बहू की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव की है।
मृतक महिला की पहचान गोल्डन रजक की 36 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे ओरैना पंचायत के मुखिया शैलेश महतो ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वसन दिया। मुखिया ने बताया कि आज मृतक महिला के चचेरे ससुर बच्चू रजक का दशकर्म था। जिसको लेकर घर में साफ सफाई और कपड़ा धोने का काम चल रहा था। कपड़ा धोकर सूखने के क्रम में मंजू देवी बिजली के पोल के अर्थिंग की चपेट में आ गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री के साथ पति को छोड़ गई है। मौत के बाद एक बार फिर पूरा परिवार शोक में डूब गया है ।
नवाद से सुनील कुमार की रिपोर्ट