दही गोप मामले में पटना पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ़्तार, बड़ी खुलासा
बीते एक महीने पहले पटना के दीघा से एक बड़ी घटना सामने आई थी जहां अपराधियों ने चर्चित दही गोप को उनके घर के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी तो वही उस मामले में राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां 21 दिसंबर 2024 को दानापुर पेठिया बाजार में दही गोप उर्फ रंजीत राय और उसके साथ एक अन्य गोरख राय को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इलाके
NBC24 DESK - बीते एक महीने पहले पटना के दीघा से एक बड़ी घटना सामने आई थी जहां अपराधियों ने चर्चित दही गोप को उनके घर के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी तो वही उस मामले में राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां 21 दिसंबर 2024 को दानापुर पेठिया बाजार में दही गोप उर्फ रंजीत राय और उसके साथ एक अन्य गोरख राय को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया है इस घटना में गोरख राय की मौके पर मौत हुई है घायल रंजीत राय उर्फ दही गोप का इलाज के क्रम में मौत हुआ था पुलिस ने इस दोहरे हत्या मामले में 2 लाइनर्स शुभम और शुभम राजपूत को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार किया वहीं पुलिस ने बताया था कि इस घटना में 6 लोगों का नाम सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस( ने इस मामले में पुलिस ने दो घटना में शामिल अपराधियों जरनेटर उर्फ राहुल और शुभम उर्फ चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया है जिसका खुलासा पटना पुलिस जल्द कर सकती है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट