पटना में छठ महापर्व के अवसर पर पूरा तंत्र रहेगा सजग एवं सतर्क, कमिश्नर कुमार रवि ने पदाधिकारियों संग की बड़ी बैठक, कई दिशा-निर्देश दिए

शनिवार को पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने आगामी छठ पूजा को लेकर आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने कहा कि छठ महापर्व, 2023 का आयोजन पूर्णतः इंसिडेंट-फ्री (दुर्घटनामुक्त) एवं सुविधायुक्त होना चाहिए। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा-व्यवस्था, सुचारू यातायात-प्रबंधन एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पटना में छठ महापर्व के अवसर पर पूरा तंत्र रहेगा सजग एवं सतर्क, कमिश्नर कुमार रवि ने पदाधिकारियों संग की बड़ी बैठक, कई दिशा-निर्देश दिए

PATNA: शनिवार को पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने आगामी छठ पूजा को लेकर आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने कहा कि छठ महापर्व, 2023 का आयोजन पूर्णतः इंसिडेंट-फ्री (दुर्घटनामुक्त) एवं सुविधायुक्त होना चाहिए। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा-व्यवस्था, सुचारू यातायात-प्रबंधन एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहे। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त रवि ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है। पटना जिला में यह बहुत बड़े पैमाने पर होता है। नहाय-खाय के दिन से ही घाटों पर लोगों का आना शुरू हो जाता है। घाटों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम एवं अन्य द्वारा तेजी से कार्य किया जाए। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। जेपी गंगापथ पर लोगों की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है। अतः यहाँ विशेष तैयारी आवश्यक है। जेपी गंगापथ के नीचे अवस्थित अंडरपास से छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्ता को पूर्णतः सुगम एवं अवरोधमुक्त रखें। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संस्थापित स्थायी सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त पटना नगर निगम द्वारा रिवरफ्रंट एवं घाटों पर अस्थायी सीसीटीवी कैमरा का संस्थापन किया जाए। बड़े-बड़े घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाए। अधिकारीगण छठ पूजा समिति से लगातार समन्वय रखें। छठ पूजा में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होती है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति मुस्तैद रहें तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। घाटों पर वाच टावरों एवं अन्य नियंत्रणकारी संरचनाओं का विधिवत नम्बरिंग करें। फ्लेक्स, बैनर एवं साइनेज के द्वारा प्रमुख सूचनाओं को जनहित में प्रसारित करें। घाटों, मार्गों एवं अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की नियमित ब्रीफिंग के साथ-साथ स्पॉट ब्रीफिंग भी सुनिश्चित करें। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम को तैनात रखें। आपात स्थिति के लिए इवैक्युएशन प्लान (निकासी योजना) तैयार रखें। कार्यक्रम से पूर्व मॉकड्रिल का आयोजन करें।

आयुक्त ने कहा कि उन्नत एवं सुविकसित कॉम्युनिकेशन प्लान के साथ सभी पदाधिकारी मुस्तैद रहें। श्रद्धालुओं एव छठव्रतियों को हर प्रशासनिक सुविधा मुहैया कराई जाए।

आयुक्त रवि ने कहा कि संध्या अर्घ्य का दिन अत्यंत संवेदनशील होता है। बहुत कम समय में काफी ज्यादा संख्या में लोग घाट से बाहर आते हैं। अतः भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में आयुक्त रवि ने घाटों/तालाबों की सफाई की व्यवस्था, घाटों तक पहुँचने हेतु पहुँच पथ का सुदृढ़ीकरण, सफाई एवं पार्किंग की व्यवस्था, खतरनाक घाटों को चिन्हित कर सुरक्षा हेतु उसकी बाँस से घेराबंदी, घाटों पर विद्युत एवं प्रकाश की व्यवस्था, महिला छठ प्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, विधि-व्यवस्था संधारण, जेपी गंगा पथ पर आवश्यक व्यवस्था, फ्लेक्स/बैनर, अग्निशमन एवं अन्य बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तृृत समीक्षा की।

आयुक्त रवि ने सभी पदाधिकारियों को दुर्गापूजा, दशहरा एवं रावण वध कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है तथा आशा है कि आगामी छठ महापर्व का भी सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा। नगर निकाय, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, प्रशासन, विद्युत, भवन निर्माण विभाग, पीएचईडी, पथ निर्माण, पुल निर्माण, अग्निशमन सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता एवं उत्कृष्टतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

विदित हो कि इस वर्ष छठ महापर्व दिनांक 19-20 नवम्बर को मनाया जाएगा। दिनांक 17 नवम्बर, 2023 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा। दिनांक 18 नवम्बर, 2023 को खरना; दिनांक 19 नवम्बर, 2023 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 20 नवम्बर, 2023 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई महत्वपूर्ण तैयारियों एवं तथ्यों का लाया गया। उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में त्रि-सदस्यीय छठ कोषांग 24x7 सक्रिय है। पदाधिकारियों के 21 टीम द्वारा छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर सम्यक तैयारी हेतु शहर के लगभग 108 घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। सभी टीम में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर निकायों के सफाई निरीक्षकों, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों, अनुश्रवण पदाधिकारियों, नगर अंचलो के कार्यपालक पदाधिकारियों तथा कार्यपालक अभियंताओं को शामिल किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जिला अन्तर्गत सभी घाटों का संयुक्त निरीक्षण कराया जा रहा है।

आयुक्त रवि ने कहा कि उनके द्वारा एवं उच्चतम स्तर पर भी छठ घाटों का निरीक्षण किया जाएगा। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी भागीदार(स्टेकहोल्डर्स) आपस में समन्वय कर सभी कार्य करें। छठ घाटों की तैयारी विशेष रूप से नगर निगम की जिम्मेदारी है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त नदी के जल स्तर के प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम आपस में समन्वय करते हुए कार्य योजना के अनुसार ससमय तैयारी पूर्ण करे। सभी सेक्टर पदाधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहें तथा घाटों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारियों की इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका है। यद्यपि विगत वर्ष की तुलना में इस बार गंगा नदी का जल स्तर कम है फिर भी जल संसाधन विभाग के अभियंतागण तथा अधिकारीगण द्वारा गंगा नदी की गतिशीलता एवं जल स्तर के ट्रेंड पर लगातार नजर रखी जाए। पूजा समिति के सदस्यों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ लगातार सम्पर्क स्थापित रखें। घाटों तक एप्रोच पथ अवरोधमुक्त एवं सुगम रहे। सभी निर्माण एजेंसी अपनी-अपनी संरचनाओं की प्रक्रिया में जन सुरक्षा सुनिश्चित करे।

आयुक्त रवि ने निदेश दिया कि संरचनात्मक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। आम लोगों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त रवि ने कहा कि श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधाओं के लिए घाटों पर सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, छठव्रतियों के ठहरने हेतु यात्री शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी। घाटों की बैरिकेडिंग की जाएगी। घाटों पर जाने के लिए सम्पर्क पथ की अच्छी स्थिति सुनिश्चित की जाएगी। वाच टावर, नियंत्रण कक्ष, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अस्थायी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जा रहा है।

आयुक्त रवि ने कहा कि घाटों पर सफाई की उतम सुविधा रहेगी। उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया।

आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को घाटों पर नियंत्रण कक्ष, वाच टावर, चेंजिंग रूम एवं यात्री शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

आयुक्त रवि ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लि. द्वारा सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है। इससे भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी तथा अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर साईनेज लगा रहेगा। नगर निकायों एवं विद्युत विभाग द्वारा घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सिविल सर्जन द्वारा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

त्रुटिहीन आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन कोषांग द्वारा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसडीआरएफ की टीम छः स्थानों पर दो-दो बोट के साथ मुस्तैद रहेगी। एनडीआरएफ की 12 टीम में कुल 564 रेस्क्यूअर्स (बचावकर्मी) विभिन्न घाटों पर तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ के 60-75 बोट के साथ रिवर एम्बुलेंस भी तैनात रहेगा। आपात स्थिति हेतु 2 टीम एनडीआरएफ बिहटा मुख्यालय में रिज़र्व रखा जाएगा। मोटर बोट के माध्यम से रिवर पेट्रॉलिंग की व्यवस्था की जाएगी। नदी गश्ती दल मोटर लॉन्च, लाईफ जैकेट, गोताखोर एवं अन्य उपस्करों से लैस रहेंगे। नदी गश्ती दल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।

छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा हेतु मोटर वोट एवं अन्य संसाधनों के साथ नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। सभी एसडीओ को गोताखोरों, महाजाल एवं तैराकों को सुरक्षित रखने का निदेश दिया गया है।

 यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा समाचार पत्रों में यातायात प्रबंधन से संबंधित सूचना प्रकाशित की जाएगी। आयुक्त रवि ने जेपी गंगा पथ एवं अशोक राजपथ पर सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

आयुक्त रवि ने कहा कि इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। सिविल डिफेंस के कर्मी भी समुचित ड्रेस में मुस्तैद रहें। अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

बैठक के बाद आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, रेलवे के पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ पटना जंक्शन, रेलवे परिसर, जीपीओ, मल्टीमॉडल हब एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महावर्प के आलोक में उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, यातायात को पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को आस-पास के क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया।  

आयुक्त रवि ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर पूरा तंत्र सजग एवं सतर्क है।

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्री राकेश राठी, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य श्री वैभव शर्मा, सिविल सर्जन, पटना, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, दानापुर एवं पटना सिटी, अभियंता जल संसाधन विभाग, नगर दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, महाप्रबंधक पेसू, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं अन्य भी उपस्थित थे।