नवादा में खेलने के दौरान नाले में डूबा बालक, मौत..गांव में मचा कोहराम

नवादा में खेलने के दौरान एक बालक नाले में जा गिरा, जिसके बाद बालक की मौत हो गयी.मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बाघी बरडीहा पंचायत की बहेरा गांव में सोमवार की दोपहर हुई .

नवादा में खेलने के दौरान नाले में डूबा बालक, मौत..गांव में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा में खेलने के दौरान एक बालक नाले में जा गिरा, जिसके बाद बालक की मौत हो गयी.मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बाघी बरडीहा पंचायत की बहेरा गांव में सोमवार की दोपहर हुई . बताया गया कि  खेलने के क्रम में एक पांच वर्षीय बालक पाइन का नाला में गिर गया . घटना के बाद साथ खेल रहे बच्चों द्वारा शोर मचाया गया . जिसके बाद गांव के लोगों ने पांच छह फीट गहरे नाला में घुसकर बालक को निकाला, तब तक देर हो चूंकि थी . नाले में हीं बालक की मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्व. मनोज प्रसाद का छोटा पुत्र 05 वर्षीय सत्यम कुमार अपने साथियों के साथ गांव से पूरब देवी स्थान के नाले के समीप खेल रहा था. तभी अचानक बच्चों द्वारा बालक के डूब जाने का शोर मचाया जाने लगा.  तब गांव के लोगों ने नाले से बालक को निकालने का प्रयास किया जाने लगा. काफी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला गया . मौके पर रहे एक ग्रामीण चिकित्सक ने बालक को मृत करार दिया.

बताया गया है कि बालक सत्यम तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता मनोज प्रसाद का दो बर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुका है.  बालक की मौत बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना बाद वारिसलीगंज थाना की पुलिस तथा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा . बच्चा खेलने के दौरान पांच फिट गहरे नाले में गिर गया था .पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट