आज राजधानी पटना में 7 राज्यों की बड़ी बैठक, आयुष की प्रगति की होगी समीक्षा...

इस संबंध में पटना आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संपूर्णानंद तिवारी ने बताया- केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन पटना में किया गया है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक से पूर्व अधिकारियों की टीम के द्वारा पटना आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण किया गया.

आज राजधानी पटना में 7 राज्यों की बड़ी बैठक, आयुष की प्रगति की होगी समीक्षा...

PATNA : केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल की अध्यक्षता में आज सात राज्यों में आयुष की प्रगति की होगी समीक्षा. इस बैठक में बिहार के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मंत्री और अधिकारी होंगे शामिल.

बता दें, इस संबंध में पटना आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संपूर्णानंद तिवारी ने बताया- केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन पटना में किया गया है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक से पूर्व अधिकारियों की टीम के द्वारा पटना आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण किया गया. 

मालूम हो, टीम में यूपी के आयुष विभाग की प्रधान सचिव लीना जौहरी, यूपी के मिशन डायरेक्टर महेंद्र वर्मा, बिहार के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव सह आयुष समिति की कार्यपालक निदेशक अलंकृता पाणडेय, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष डॉ. धनंजय शर्मा के साथ कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और पदाधिकारियों की टीम ने पंचकर्म विभाग, ओपीडी और आईपीडी का जायजा लिया. इस कड़ी में,  फार्मेसी में हो रहे दवा निर्माण कार्यों के बारे में भी पदाधिकारियों ने जानकारी ली.