नवादा में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित, एमयू की पुरानी गरिमा को वापस लाने का लिया गया संकल्प

नवादा के विधि महाविद्यालय सनोखरा के प्रांगण में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एमयू के पुरानी गरिमा को वापस लाने का संकल्प लिया गया.

नवादा में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित, एमयू की पुरानी गरिमा को वापस लाने का लिया गया संकल्प

NAWADA: नवादा के विधि महाविद्यालय सनोखरा के प्रांगण में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एमयू के पुरानी गरिमा को वापस लाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी सरोज कृति डिस्ट्रिक्ट लीगल स्टेट ऑथोरिटी(डीएलएसए)एवं डी.एन.पी. यादव वाईस चेयरमैन बिहार स्टेट बार काउंसलिंग पटना डॉ.पवन मिश्रा डीएन फ़ैकल्टी विधि साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया, सुशील कुमार (डीएलएसए कर्मी) थे, जिनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवित किया. आगत अतिथियों को महाविद्यालय के छात्रा अनमोल कुमारी, अंजली कुमारी, आकांक्षा कुमारी एवं नैनसी कुमारी स्वागतगान गाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के शुरुआत में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संतो सुमन पहुंचे उन्होंने पूर्वर्ती छात्रों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए कहा कि यहां से निकलकर जो छात्र सीनियर वकील और जज बने वे समाज हित में काम करे। वंचित लोगों को उचित न्याय भी दें क्योंकि यह आपने जो जिम्मेवारी भरा डिग्री हासिल किए हैं वह समाज में सार्थक हो। उन्होंने महाविद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया। वहीं डॉ.पवन मिश्रा डीएन फ़ैकल्टी विधि साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया ने कहा कि हमें हिन्दी को प्राथमिकता दें और उन्होंने जुडिशियल से जुड़े कई मुद्दों और आप बीती बातों को साझा किया।

अपने छात्र जीवन को याद कर रोमांचित हो रहे थे पूर्वर्ती छात्र: वर्षों पूर्व कॉलेज से पास होकर निकले सभी पदाधिकारी जो विभिन्न विभागों में पदस्थापित हैं। अपने छात्र जीवन को याद कर रोमांचित हो रहे थे.  अपने कॉलेज के दिनों के बारे में चर्चा शुरू की जो कार्यक्रम में समां बंध गया। ऐसा प्रतीत होने लगा हो जैसे ये अभी कॉलेज में आएं हों और कक्षाएं शुरू होने वालीं हो।

प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि पूर्ववर्ती छात्र संघ का गतिशील होना नैक और यूजीसी के नियमों के तहत आवश्यक है। कहा कि कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने की कवायद चल रही है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है. डॉ. डीएन मिश्रा ने अपने संस्मरणों को साझा किया।

पूर्वर्ती छात्र वर्षा कुमारी ने कहा कि कॉलेज ने हमें बहुत कुछ दिया है. इसके विकास के लिए हमसभी पूर्ववर्ती छात्रों को आगे आना चाहिए. चंदन कुमार ने कहा कि इस कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र होना सौभाग्य की बात है. कहा कि कॉलेज को जब भी जरूरत होगी वे हमेशा तत्पर रहेंगी. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. राकेश कुमार ने किया. मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

300 छात्रों ने कराया पंजीयन: विधि महाविद्यालय में कुल 300 छात्रों ने पंजीयन कराया। पंजीयन कराने को लेकर 03 काउंटर खोला गया था। पंजीयन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दरम्यान आगत अतिथियों के लिए खान पान की व्यवस्था महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया था।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट