पटना में ईंट भट्टा मालिक की हत्या, बेखौफ अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर चाकू से गोदा, हड़कंप

अपराधियों ने बीती रात पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना के पास बीती रात ईंट भट्ठा मालिक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पटना में ईंट भट्टा मालिक की हत्या, बेखौफ अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर चाकू से गोदा, हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना में अपराधी बिहार पुलिस के सिर पर तांडव मचा रहे हैं। अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ का मानो नाम ही नहीं। तभी तो 25 मई को विक्रम इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बावजूद भी अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अपराधियों ने बीती रात पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना के पास बीती रात ईंट भट्ठा मालिक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। अपराधियों की हिम्मत देखिए हत्यारों ने ईंट भट्टा मालिक के ऑफिस में घुसकर घटना को अंजाम दिया है।

इधर हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रानितलाब थाना क्षेत्र के डोरापुर गांव निवासी नरेश सिंह के 46 वर्षीय पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पालीगंज डीएसपी टू उमेश्वर कुमार चौधरी भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि डोरापुर गांव निवासी अमरजीत सिंह कनपा पुल के पास सीमेंट, ईंट फैक्ट्री लगाकर ईंट का कारोबार करता था। कल मंगलवार रात वो अपने कार्यालय में बैठा हुआ थे तभी कुछ लोग आए और मारपीट करने लगें। देखते ही देखते उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। शरीर पर कई जगह पर वार करने से ईंट भट्ठा मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हत्या की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बता दें कि विक्रम इलाके में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है और ऐसे में जनसभा की तैयारी में जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है। पुलिस टीम भी विक्रम इलाके में तैनात है। इसके बावजूद भी अपराधी बेखौफ होकर हत्या जौसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।