BPSC टीचर बहाली को लेकर बड़ा अपडेट, नए शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी जानिए

BPSC ने कुछ दिन पहले शिक्षक बहाली का एग्जाम लिया है, बता दे की राज्य में जल्द ही 70 हजार शिक्षकों की ज्वाइनिंग शुरू करवा दिया जाएगा।इसको लेकर पिछले दिनों के के पाठक के तरफ से रोस्टर क्लियर कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था अब इसे पूरा कर लिया गया है।

BPSC टीचर बहाली को लेकर बड़ा अपडेट, नए शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी जानिए

NBC24 DESK - BPSC ने कुछ दिन पहले शिक्षक बहाली का एग्जाम लिया है, बता दे की  राज्य में जल्द ही 70 हजार शिक्षकों की ज्वाइनिंग शुरू करवा दिया जाएगा।इसको लेकर पिछले दिनों के के पाठक के तरफ से रोस्टर क्लियर कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था अब इसे पूरा कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विषयवार पद का 70 हजार पदों का रोस्टर क्लियर कर जिलों ने रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है।

विभाग जल्द जी रिपोर्ट BPSC को भेज देगा मध्य के 31,982, माध्यमिक के 18,880 और उच्च माध्यमिक के 18,830  पदों पर अगले चरण में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। वहीं विभाग ने इन शिक्षकों के वेतनमान भी तय कर दिये हैं, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कुल वेतन 49,050 होगा, जिनमें पेंशन आदि काटकर हाथ में 45,130 मिलेगा। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षकों का कुल वेतन 53,970 और हाथ में 49,630 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का कुल वेतन 55,610 और हाथ में 51,130 रुपये हर माह मिलेगा। इन शिक्षकों का मूल वेतन (बेसिक) क्रमश: 28 हजार, 31 हजार और 32 हजार होगा। 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता के अलावा एचआरए आदि दिये जाएंगे।