Bihar Teacher Recruitment: BPSC ने जारी किया शिक्षक भर्ती का सिलेबस, पैटर्न से लेकर वेतन तक. सब कुछ जानिए.....
Bihar Teacher Vacancy : बिहार में बहुज जल्द एक लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। नीतीश कैबिनेट से शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 की मंजूरी मिलने के बाद
NBC24 DESK:- बिहार में बहुत जल्द शिक्षकों की बहाली होगी। बिहार लोक सेवा आयोग बहुत जल्द शिक्षकों की बहाली करेगी। नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बीपीएससी ने शिक्षक बहाली के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। आपको बता दे कि बीपीएससी ने क्लास एक से लेकर 12वीं तक के लिए सिलेबस जारी किया है। जारी सिलेबस के अनुसार, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को पेश किया गया था। कैबिनेट ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 पर मुहर लगा दी थी। कैबिनेट की मुहर लगते ही बिहार के स्कूलों में 1 लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया था। तब से ही यह आश लगाया जा रहा था कि बहुत जल्द ही इसको लेकर बीपीएससी सिलेबस जारी करेगी।
बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम का सिलेबस:-
अब बीपीएससी ने एग्जाम का सिलेबस जारी कर दिया है। अनुमान है कि बहुत जल्द ही वैकेंसी भी निकाली जाएगी। सिलेबस के अनुसार, सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है। हालाँकि ,ऐसे में वैकेंसी भी कोटि के अनुसार ही निकाले जाएंगे। कोटिवार पद सृजन किए जाएंगे। शिक्षकों का वेतन भी क्लास के अनुसार ही तय किए गए हैं।
भाषा विषय में 30 अंक लाना अनिवार्य:-
पाठ्यक्रम के अनुसार, प्राथमिक सेउच्च माध्यमिक के लिए कॉमन परीक्षा अंग्रेजी विषय और भाषा में (हिन्दी, उर्दू और बांगला) की परीक्षा होगी। आपको बताबते चले कि परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। इसमें सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसको हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इसमें अभियर्थियों को 30 अंक लाना अनिवार् यहोगा। सभी परीक्षाओं के प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक की कटौती की जाएगी। हालांकि कितने अंक की कटौती होगी, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
चार संवर्ग में शिक्षकों की बहाली:-
बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर चार संवर्ग बनाए गए हैं। पहले संवर्ग में क्लास एक से पांच तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। दूसरे संवर्ग में छह से आठ वर्ग की है। तीसरी कोटि में 9 और 10 वर्ग के शिक्षक हैं। 11वीं और 12वीं कोटि का वर्ग अलग है। बिहार कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा के लिए प्रारूप निर्धारित की गई है।
वेतन भी अलग-अलग:-
सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए वेतन भी पहले से ही तय कर दिया गया है। क्लास एक से पांचवी तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। छह से 8 तक के शिक्षकों को 45,130। क्लास 9 और 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों 51, 130 रुपए प्रति महीने वेतन मिलेगा। नीतीश कैबिनेट ने इस सैलेरी स्ट्रक्चर को पहले ही स्वीकृति दे दी है।