ओडिशा के बालासोर में अबतक का सबसे बड़ा ट्रैन हादसा : एकसाथ टकराई तीन ट्रेनें

ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है. इस हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई है. 900 लोग घायल हो गए हैं. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई तक चलती है. शुक्रवार शाम बहनागा रेलवे स्टेशन के पास टक्कर हुई है.

ओडिशा के बालासोर में अबतक का सबसे बड़ा ट्रैन हादसा : एकसाथ टकराई तीन ट्रेनें

NBC24 DESK - ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है. इस हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई है. 900 लोग घायल हो गए हैं. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई तक चलती है. शुक्रवार शाम बहनागा रेलवे स्टेशन के पास टक्कर हुई है.

सालभर पहले 2022 में पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हुआ था. हम आपको बता दे कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई है. यहां बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है.सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई.

शनिवार सुबह जहाँ मरने वालों की संख्या 233 थी वहीं दोपहर तक हताहतों की संख्या 280 पहुंच गई. ऐसे में अब इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है और क्या बालासोर हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा देंगे, यह मांग भी होने लगी है. घटनास्थल पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने खास जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी है और हम इसी पर अभी काम कर रहे हैं. यानी उन्होंने इस्तीफा देने की बात को फ़िलहाल टाल दिया है. 

इस बीच इस हादसे के बाद देश के सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है. सत्तारूढ़ भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं. इसके अलावा ओडिशा में आज के दिन को शोक दिवस के रूप में रखा गया है. वहीं तमिलनाडु सरकार की ओर से भी आज कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बातचीत की है. घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है. मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की. 

वहीं घटना के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी ओडिशा जाने की खबर है. वे दोपहर बाद वहां पहुंच सकते हैं. हादसा शुक्रवार शाम की है जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. राहत और बचाव कार्य लगातार जोरों पर है. 700 से ज्यादा रेस्क्यू फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है.