बिहार में बीजेपी की महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को उठाया..

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है, जहां कटोरिया से बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम को जान से मारने की धमकी मिली है

बिहार में बीजेपी की महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को उठाया..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BANKA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है, जहां कटोरिया से बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं उनको जातिसूचक गालियां भी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सौरभ सिंह नगर पंचायत के चेयरमैन का प्रतिनिधि है। बीजेपी विधायक ने इस घटना की जानकारी डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को दी और कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है.

विधायक निक्की हेंब्रम अपने समर्थकों के साथ किसी से मिलने जा रही थीं. उसी दौरान उनके सहयोगी अभिनव आलोक के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया, जो ठाकुर सौरभ सिंह का फोन से कॉल आया था. सौरभ सिंह ने कॉल पर विधायक को जातिसूचक गालियां दीं. विधायक के सहयोगी ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं रुके और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे. कुछ ही देर बाद सौरभ सिंह ने विधायक के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया और गाली-गलौज के साथ गोली मारने की धमकी भी दी.

इस घटना को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोपों का खंडन करते हुए हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना था कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर उनका नाम उछाला गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ठाकुर सौरभ सिंह के समर्थकों ने कटोरिया बाजार बंद कराने का प्रयास किया. कुछ समय के लिए बाजार में हलचल देखी गई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई और बाजार खुल गए.