छात्र संघ चुनाव प्रचार की आड़ में हिंसा करने वालों को एडीजी मुख्यालय ने चेताया..कह दी ये बड़ी बात..?
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की आड़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पटना पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, एक-एक उपद्रवी पर कार्रवाई होगी। इसके लिए एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने एक्शन प्लान तैयार किया है। उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट होगा, वे नौकरी के लायक नहीं रह जाएंगे। उपद्रवी छात्रों का पटना पुलिस भविष्य खराब कर देगी।

PATNA : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की आड़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पटना पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, एक-एक उपद्रवी पर कार्रवाई होगी। इसके लिए एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने एक्शन प्लान तैयार किया है। उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट होगा, वे नौकरी के लायक नहीं रह जाएंगे। उपद्रवी छात्रों का पटना पुलिस भविष्य खराब कर देगी।
छात्र संघ चुनाव प्रचार की आड़ में लॉ एंड आर्डर को हाथ में लेने वाले छात्रों को एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि छात्र संघ चुनाव प्रचार में वायलेंस करने वालों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी। उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। संभल जाएं, वरना उनका भविष्य खराब हो जाएगा। एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरे बिहार पुलिस को क्राइम डिटेक्शन और अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में काफी मददगार साबित हुए हैं।
ऐसे में विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। छात्र संघ चुनाव प्रचार में उपद्रव की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई तेजी से हुई है। ऐसे उपद्रवी तत्वों का भविष्य खराब हो जाएगा। जो भी छात्र हिंसा फैला रहे हैं, उनका भविष्य खराब हो जाएगा। चार्जशीट होगा और उनकी गिरफ्तारी भी होगी। वे नौकरी के लायक नहीं रहेंगे। वहीं, एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन पर छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान हमला मामले में कुंदन कृष्णन ने कहा कि यदि उनके बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है तो पुलिस को आदेश है कि उनका बयान लेकर इस मामले में त्वरित करवाई करे। एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल दोषियों को चिन्हित कर पुलिस करवाई करे।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट