बिहार में सुपारी किलिंग पर बड़ा एक्शन, लगभग 1,000 शूटरों की लिस्ट तैयार, शूटर सेल करेगा ये काम
बिहार में बढ़ते सुपारी किलिंग और हत्या मामलों को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या की वारदातों में शामिल शूटरों पर लगाम कसने के लिए शूटर सेल का गठन किया गया है। इस स्पेशल टीम का मकसद है – सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी और नेटवर्क का पूरी तरह भंडाफोड़ करना।

PATNA : बिहार में बढ़ते सुपारी किलिंग और हत्या मामलों को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या की वारदातों में शामिल शूटरों पर लगाम कसने के लिए शूटर सेल का गठन किया गया है। इस स्पेशल टीम का मकसद है – सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी और नेटवर्क का पूरी तरह भंडाफोड़ करना।
अब तक की कार्रवाई में कई शूटर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि कई अभी भी फरार हैं। ऐसे फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए यह शूटर सेल पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। बिहार पुलिस ने अब तक करीब एक हजार शूटरों की पहचान कर ली है। इन सभी का फोटो, पहचान, आपराधिक इतिहास और संपर्क सूत्रों का विस्तृत डेटा बेस तैयार किया जा चुका है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जेलों में बंद शूटरों की हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। यह शूटर सेल जेल प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि जेल से कोई आपराधिक गतिविधि संचालित न हो। यह पूरी कार्रवाई एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देशन में की जा रही है। उन्होंने साफ किया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शूटरों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा।