पटना में दिनदहाड़े केनरा बैंक एटीएम से लूट की कोशिश, कहां है पटना की गश्ती पुलिस..?
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े केनरा बैंक एटीएम से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश अपराधियों के द्वारा की गई है। हालांकि समय रहते अलार्म बज जाने के कारण बैंककर्मी सतर्क हो गए, जिसके कारण लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े केनरा बैंक एटीएम से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश अपराधियों के द्वारा की गई है। हालांकि समय रहते अलार्म बज जाने के कारण बैंककर्मी सतर्क हो गए, जिसके कारण लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा स्थित दू पुलवा के पास का है।
पटना पुलिस की गश्ती पड़ी ढिली..?
बता दें कि दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की पडताल में जुटी। दिनदहाड़े राजधानी में एटीएम लूट की इतनी बड़ी घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देना कहीं ना कहीं पटना पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े करती है कि क्या अपराधियों के अंदर से पटना पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है या पटना पुलिस की गश्ती ढिली पड़ गई है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट