कटिहार में पेंशन स्किम के खिलाफ चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम, इम्प्लांईज यूनियन ने निकाला विशाल जुलूस

बिहार के कटिहार में पेंसन स्किम के खिलाफ चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गयाl इम्प्लांईज यूनियन द्वारा एक विशाल जूलुस यूनियन प्रांगण कार्यालय से रेलवे स्टेशन एवं रेल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम शुरू किया गयाl

कटिहार में पेंशन स्किम के खिलाफ चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम, इम्प्लांईज यूनियन ने निकाला विशाल जुलूस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KATIHAR: बिहार के कटिहार में पेंसन स्किम के खिलाफ चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गयाl इम्प्लांईज यूनियन द्वारा एक विशाल जूलुस यूनियन प्रांगण कार्यालय से रेलवे स्टेशन एवं रेल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में चार दिवसीय उपवास कार्यक्रम शुरू किया गयाl

मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार ने नेशनल पेंशन स्कीम को एक अभिश्राप बतायाl उन्होंने बताया की वर्तमान सरकार के कथनी और करनी में काफ़ी अंतर हैl रेल कर्मचारियों के बुढ़ापे को छीनने का काम वर्तमान सरकार कर रही हैl रेल कर्मचरी अपना पूरा जीवन रेल को चलाने और यात्रियों की सेवा में लगा देता है, परन्तु वर्तमान सरकार इसे नजर अंदाज करते हुए नेशनल पेंशन स्कीम सभी नवयुवक रेल कर्मचारियों के ऊपर जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है। जिसका की संगठन पुरजोर विरोध करती हैl

मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारी के ऊपर अपना विरोधी नीति थोपने का काम कर रही है l जबसे से रेल में न्यू पेंशन स्किन आया, तब से इम्प्लांइज यूनियन इसका पुरजोर विरोध कर रही हैl जब तक एक समान पेंशन सभी रेल कर्मचारियों के लागु नहीं किया जायेगा तब तक संगठन इसका विरोध करती रहेगीl संगठन उसी केन्द्रीय सरकार का साथ देगी जो रेल कर्मचारियों के हित में सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए एक समान पुरानी पेंशन योजना को लेकर आएगीl वर्तमान सरकार को अपनी इस नीति में परिवर्तन करना होगा अन्यथा आने वाली चुनाव में कर्मचारियों का आक्रोश को झेलना होगाl

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संगठन मंत्री रजनीश कुमार, केन्द्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष दिनेश पासवान, प्रेम शंकर,दीनबंधु यादव, अनुराग, बिनोद कमलेश, अरबिंद, कविता, सुनील कुमार गुप्ता, विवेका कुमार, डी. के. सिंह, मुकुंद मिश्रा, इंदल राय, रविन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, संतोष कुमार, आर. डी. राम, आलोक कुमार, विनय गुप्ता, कौशिक चाटर्जी, अनिल कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी कार्यक्रम शामिल हुएl यह कार्यक्रम 8 जनवरी से 11 जनवरी तक 24 घंटा लगातार चलता रहेगा