'ना बंगाल छोड़ेंगे ना ही उत्तर प्रदेश' लालू के करीबी को झटका देंगे तेजू भैया!
तेजप्रताप बिहार की राजनीति से निकलकर अब राष्ट्रीय सियासत में एंट्री की तैयारी है। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि तेज प्रताप यादव ने बिहार के बाद अन्य राज्यों में भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब हर उस राज्य में चुनाव लड़ेगी, जहां आने वाले समय में मतदान होना है। राजद से अलग राह चुन चुके तेज प्रताप अब बिहार की सीमाओं से बाहर निकलकर अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं—और इस सियासी चाल ने कई दिग्गजों की चिंता बढ़ा दी है।
तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी राजनीतिक रणनीति सार्वजनिक कर दी है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देश के अन्य प्रमुख राज्यों में भी अपनी किस्मत आजमाएगी। उन्होंने घोषणा की कि JJD आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं वर्ष 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। तेज प्रताप का मानना है कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए बड़े और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली राज्यों में चुनाव लड़ना बेहद जरूरी है।
विधानसभा चुनावों के साथ-साथ तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले नगर निगम (MCD) चुनावों में JJD मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि जहां-जहां चुनाव होंगे, जनशक्ति जनता दल वहां पहुंचेगी और अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराएगी। उनके इस बयान को पार्टी के अखिल भारतीय विस्तार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Divya Singh