BIG BREAKING: पटना के खगौल में पुलिस और अपराधी में मुठभेड़, दीदारगंज का कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को लगी गोली, एक दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज

BIG BREAKING: पटना के खगौल में पुलिस और अपराधी में मुठभेड़,  दीदारगंज का कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को लगी गोली, एक दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

पटना के दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, जहां दीदारगंज का कुख्यात अपराधी मैनेजर राय मौजूद था। पुलिस के नजदीक आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से मैनेजर राय घायल हो गया और उसे तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मैनेजर राय पर हत्या, रंगदारी, लूट और कई गंभीर आपराधिक मामलों सहित एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। उसका नाम 2022 में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनावर आलम हत्याकांड में भी सामने आ चुका है। पुलिस ने मौके से हथियार और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

लंबे समय से पुलिस की रडार पर था अपराधी

पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना में था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात तुरंत काबू में आ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैनेजर राय के आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है। इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि खगौल और आसपास के क्षेत्रों में अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं बची और कानून का शिकंजा और सख्त होगा