दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के संगथु गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई
NBC24NEWSDESKजमुई टाउन थाना क्षेत्र के संगथु गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग तो दूसरे पर से एक युवक यानि कुल आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और सभी घायलों को गुरुवार की देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घायलों में एक पक्ष की हुई पहचान
घायलों में एक पक्ष से सऊदी महतो, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र महतो, ललिता कुमारी, कुसुमलता कुमारी शामिल है , जबकि दूसरे पक्ष से अधिक यादव घायल हुए हैं। एक पक्ष के घायलों ने मारपीट का आरोप मसूदन यादव, सुनील यादव, फूलों यादव ,मिथिलेश यादव ,रामप्रवेश यादव और कारू यादव सहित अन्य लोगों पर लगाया है। एक पक्ष के घायल सऊदी महतो, धर्मेंद्र महतो ने बताया कि प्रेमी यादव और मसूदन यादव द्वारा आपत्तिजनक इशारा किया गया था। जिसे मना करने पर उक्त लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई है जिससे पांच लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के घायल अधिक, यादव ने बताया कि झगड़ा दो पक्षों के बीच हो रही थी और वह खड़ा होकर झगड़ा देख रहा था। इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई। जिससे वह घायल हो गया वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
sweetysharma31517