पटना जंक्शन पर टिकट मांगने पर युवक ने उप टिकट महा-निरीक्षक पर किया चाकू से हमला, हड़कंप
राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट चेक करने के दौरान एक युवक ने चाकू से उप टिकट महा-निरीक्षक देवेश कुमार सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
PATNA: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट चेक करने के दौरान एक युवक ने चाकू से उप टिकट महा-निरीक्षक देवेश कुमार सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उप टिकट महा निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आनन-फानन में घायल उप टिकट महा निरीक्षक को पटना जंक्शन स्थित रेल अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए रेल पुलिस ने बताया है कि घटना सुबह शुक्रवार के 11:00 बजे की है जब बख्तियारपुर रेल टिकट उप महा निरीक्षक देवेश कुमार सिंह पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट चेक कर रहे थे। जिस दरम्यान एक युवक को टिकट दिखाने की मांग की गई जिस दौरान हल्की-फुल्की तू तू मैं मैं के बाद युवक ने चाकू निकालकर टिकट निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर रूप से उन्हें घायल कर दिया। जिसके कारण प्लेटफार्म संख्या दो पर भगदड़ का माहौल बन गया वही आनन फानन में उन्हें रेल अस्पताल में फिलहाल भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताई है फिलहाल इस मामले में आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में रेल पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरा के सहित उसे युवक की तलाश में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट