आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अब अपना इलाज करने के लिए सिंगापुर जा सकते है।

लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गयी है। अब वह जल्द ही अपना इलाज करने के लिए विदेश जा सकेंगे। लालू प्रसाद यादव अब अपना इलाज करने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।

1.

Nbc24 desk:- लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गयी है। अब वह जल्द ही अपना इलाज करने के लिए विदेश जा सकेंगे। लालू प्रसाद यादव अब अपना इलाज करने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। पटना सिविल कोर्ट स्तिथ केंद्रीय जाँच ब्यूरो की विशेष अदालत ने उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है। विशेष न्यायधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने उनके पासपोर्ट नवीकरण करने की अनुमति मांगी थी। 

लालू यादव के वकील की ओर से दिए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरजेडी अध्यक्ष को उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दें दी है। हालाँकि चारा घोटाला का एक मामला पटना के विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू भी आरोपी हैं। ऐसे में इस मामले में अभियोजन की गवाही के लिए अदालत ने 10 अगस्त 2022 की अगली तिथि निश्चित है।आपको बताएं की इससे पहले 14 जून को लालू को रांची कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिली थीं। 

आपको बता दें की लालू यादव किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद ज़रूरी है। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। आरजेडी चीफ़ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं। पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी की वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते है। लालू की बिमारियों से जगह रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें टाइप-2 डायबटीज़ है, जो पूरी तरह इंसुलिन पर निर्भर है।