बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 108 DSP-ASP समेत 2 आईपीएस अधिकारी हुए इधर से उधर

बिहार पुलिस महकमे में नीतीश सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है.इसके तहत 45 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की सूची जारी की गई है.

बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 108 DSP-ASP समेत 2 आईपीएस अधिकारी हुए इधर से उधर

PATNA: बिहार पुलिस महकमे में नीतीश सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है.इसके तहत 45 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की सूची जारी की गई है. वहीं, दो आईपीएस अधिकारी का भी स्थानांतरण किया गया है. आईपीएस पदाधिकारी में राजीव रंजन और विशाल शर्मा की नई पदस्थापना की गई है.इनमें राजीव रंजन अपर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था बिहार पटना बनाए गए हैं, जबकि विशाल शर्मा अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन विभाग पटना के बनाए गए हैं. एसएसपी और डीएसपी स्तर के 108 अधिकारियों के तबादले की सूची आगे दी गई है.

कामिनी बाला को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल पुलिस बल बाल्मीकि नगर बगहा से अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है. प्रीतीश कुमार को की पदस्थापना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के तौर पर हुआ है. सुनीता कुमारी का पदस्थापन अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना में हुआ है. आलोक कुमार सिंह की पदस्थापना अपर पुलिस अधीक्षक की यातायात पटना में किया गया है. अजय प्रसाद का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना में किया गया है.