सीतामढ़ी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिले में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई

सीतामढ़ी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

SITAMADHI: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिले में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के मोरसंड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ, शुरू होकर मोरसंड स्कूल पंचायत भवन दुर्गा मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

रुन्नीसैदपुर प्रखंड के 12 पंचायतों में निकले गए कलश यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भगवान राम का जयकारा लगाते नाचते झूमते पंचायत के विभिन्न गांव में भ्रमण करते हुए दिखे। लोगों को अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई, साथ ही बताया गया कि लोगों की वर्षों की आकांक्षा अब पूरी होने का निकट समय आ गया है।

कलश यात्रा में शामिल,विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार प्रांत के विधि प्रकोष्ठ में प्रांत संयोजक सह अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के सीतामढ़ी जिला के सहसंयोजक अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह, रूनी सैदपुर भाजपा के बीएलओ  शशि नाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी राधा रमन सिंह, रूनी सैदपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के प्रखंड संयोजक कामेश्वर राय, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विशाल भारद्वाज, भाजपा गाढा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट