दानापुर दियारा में बना पीपा पुल 18 जून को हट जायेगा, विभाग ने दिया निर्देश, आवागमन के लिए नाव ही रहेगी सहारा

18 जून से एक बार फिर दियारावासियों को आवागमन के लिए नौका का सहारा लेना पड़ेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह दानापुर दियारा की लाइफलाइन माना जाने वाला पीपा पुल हटा (खोल) दिया जाएगा।

दानापुर दियारा में बना पीपा पुल 18 जून को हट जायेगा, विभाग ने दिया निर्देश, आवागमन के लिए नाव ही रहेगी सहारा

Patna : 18 जून से एक बार फिर दियारावासियों को आवागमन के लिए नौका का सहारा लेना पड़ेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह दानापुर दियारा की लाइफलाइन माना जाने वाला पीपा पुल हटा (खोल) दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है। पीपापुल खोलने की निर्धारित तिथि 15 जून है। इसके बाद किसी भी दिन पीपापुल खोला जा सकता है। ठेकेदार की मानें तो 18 जून को पीपा पुल खोला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपा पुल खोले जाने के बाद दियारा के लोगों के लिए पटना आने का नौका ही एक सहारा बनेगी।पीपापुल खोले जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। पीपा पुल खुलने दियारा की सभी सात पंचायतों का दानापुर से संपर्क नौका द्वारा ही बनाया जा सकेगा।

माना जाता है कि गंगादशहारा से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगता है। इसको देखते हुए पीपापुल खोल दिया जाता है। दियारावासियों कि मानें तो अभी जलस्तर नहीं बढ़ा है। पीपापुल खुल जाने से आवागमन में समस्या आयेगी। पीपापुल खुलने के बाद लोगों को पुरानी पानापुर समेत अन्य घाटों पर नौका का इंतजार करना पड़ेगा। दानापुर अंतर्गत आने वाले पुरानीपानापुर, कासिमचक, हेतनुपर, गंगहारा, मानस व पतलापुर पंचायत एवं सारण के अंतर्गत आने वाले अकिलपुर पंचायत का सीधा संर्पक टूट जायेगा। इसे लेकर राजद प्रदेश महासचिव के डी यादव ने कहा हम लोग मांग करते हैं कि इसे अभी नहीं खोला जाए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पर्व त्योहार और शादी विवाह का एक मुख्य साधन पीपा पुल है क्योंकी उस पार से इस पार को जोड़ती है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट