मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेंडर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेंडर 2026 का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर एवं टेबुल कैलेंडर 2026 का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य नरेन्द्र कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य प्रकाश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अनिल कुमार सहित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
rsinghdp75