अचानक बीएन कॉलेज पहुंच गए कुलाधिपति, महाविद्यालय और हॉस्टल का लिया जायजा, दिए ये सख्त निर्देश..?
पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में बीते दिनों हुई बमबाजी की घटना पर संज्ञान लेते हुए बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को बीएन कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की। साथ ही, साथ कॉलेज और हॉस्टल का भी निरीक्षण किया।

PATNA : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में बीते दिनों हुई बमबाजी की घटना पर संज्ञान लेते हुए बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को बीएन कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की। साथ ही, साथ कॉलेज और हॉस्टल का भी निरीक्षण किया।
राज्यपाल ने बीते दिनों बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी को लेकर क्या कार्रवाई हुई है, उसकी भी जानकारी ली और कॉलेज प्रशासन एवं कॉलेज के प्रिंसिपल को कई दिशा निर्देश दिए।
हॉस्टल परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे कुलाधिपति ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों और अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की पहचान कर यहां से हटाया जाए। साथ ही, उन्होंने बमबाजी की घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए महामहिम ने कहा की विद्या के मंदिर में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी घटनाओं से मैं काफी मर्माहत हूं। मैं छात्रों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि विद्या के मंदिर में इस तरह की घटनाएं न करें जिससे कि बिहार का अपमान हो।
छात्रों का काम है पढ़ाई करना। कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी अनुरोध है इस तरह की गतिविधियों को न होने दें और सख्त कार्रवाई करें ताकि फिर कभी इस तरह की घटना विद्या के मंदिर में ना हो। उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट