वकील की हत्या का मामला गरमाया, अधिवक्ताओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, स्पीडी ट्रायल और सुरक्षा की मांग
पटनासिटी में अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या के खिलाफ सोमवार को पटनासिटी अधिवक्ता संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। संघ के सदस्य पटनासिटी अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि आपात बैठक में निर्णय लिया गया है कि वे मृतक अधिवक्ता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। साथ ही, अधिवक्ताओं ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और उस पर स्पीडी ट्रायल की मांग की है।

PATNACITY : पटनासिटी में अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या के खिलाफ सोमवार को पटनासिटी अधिवक्ता संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। संघ के सदस्य पटनासिटी अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि आपात बैठक में निर्णय लिया गया है कि वे मृतक अधिवक्ता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। साथ ही, अधिवक्ताओं ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और उस पर स्पीडी ट्रायल की मांग की है। संघ के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न्यायिक प्रक्रिया को खतरे में डालती हैं और अधिवक्ताओं में गहरा असुरक्षा का भाव पैदा करती हैं।
वहीं, अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया है कि प्रशासन उनके साथ है, और अपराधी चाहे जो भी हो, बहुत जल्द गिरफ्त में होगा। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सबूत भी हाथ लगे हैं, और जांच में तेजी लाई गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन की कार्रवाई कितनी तेज होती है और अधिवक्ताओं को न्याय कब तक मिलता है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट