'छोटे सरकार' को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज, अभी बेऊर जेल में ही रातें काटेंगे बाहुबली अनंत सिंह
बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल छोटे सरकार को पटना के बेऊर जेल में ही रातें गुजारनी पड़ेंगी।
PATNA: बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल छोटे सरकार को पटना के बेऊर जेल में ही रातें गुजारनी पड़ेंगी। कोर्ट ने दो मामलों में दाखिल बेल पेटीशन को निरस्त कर दिया है। अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। कोर्ट ने दोनों मामलों में पूर्व विधायक को बेल ग्रांट नहीं किया। बुधवार को जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अनंत सिंह की ओर से ऊपरी अदालत में अपील दायर की जा सकती है।
इस मामले में बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मोकामा क पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। इसे लेकर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी। इस मामले में अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था। जमानत पर हो रही सुनवाई के दौरान कोर्ट में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे रहे।