पटना में जारी है युवाओं का प्रदर्शन सरकारी बसों और ट्रेनों में तोड़फोड़ ।

पटना के कई हिस्सों में अग्निपथ को लेकर युवाओं का गुस्सा फूटा। सेना में अग्निपथ योजना के विरोध शुक्रवार को राजधानी पटना के कई हिस्सों में सड़क जाम और आगजनी की गई ।

1.

 वही पटना शहर  के डाकबंगला चौराहा पर भी प्रदर्शन कर जाम किया वही पीरबोहर और भिखना  पहाड़ी में भी युवाओं का  प्रदर्शन जारी है । अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के कारण दानापुर रेल मंडल के डुमराओ स्टेशन के अगल बगल 11 ट्रेनें प्रभावित रही । वही  दूसरी ओर लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी तथा   11 बोगियों को आग की चपेट में कर दिया गया एवं स्टेशन पर भी जम कर तोड़ फोड़ की गयी 

 वाही दानापुर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन किया दानापुर स्टेशन पर खड़ी  एक एक्सप्रेस ट्रेन को  आग के हवाले कर दिया तथा बौखलाई  भीड़ ने पार्सल कार्यालय सहित स्टेशन परिसर पर भी जमकर बवाल किया. वाही घटना पर पहुचे जिलाधिकरी और एसपी को भी युवाओं ने अपने गुस्से का शिकार बनाया, मिली जानकारी के अनुसार भीड़ ने उनके ऊपर भी जमकर पथराव किये , वही दानापुर स्टेशन की दुकानों सहित आरामगृह , एवं विश्रामगृह सहित पुरे दानापुर स्टेशन को आग की चपेट के हवाले कर दिया 
 


आपको बता दे की छात्रों का गुस्सा वहा भी शांत नहीं हुआ वही पटना से मिली जानकारी के अनुसार पटना के फतुहा में प्लेटफार्म नंबर 6 पर राजगीर फतुहा पैसेंजर ट्रेन  को आग के हवाले कर दिया  है  फ़िलहाल  रेलवे पुलिस द्वारा मिली  जानकारी के अनुसार  रेलवे पुलिस छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन उनका कहना है की छात्र इतने गुस्से में है की वहा  से हटने को तैय्यार नहीं है .   

Image Slider
Image Slider
Image Slider