बेकाबू ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक की दर्दनाक मौत
सहरसा जिले में सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के पास की है, जहां सुपौल की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।
NBC24NEWSDESK:सहरसा जिले में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जिसमे एक ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव के पास की है, जहां सुपौल की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान टिपिया टोला पंचगछिया निवासी ट्रैक्टर चालक संतोष शर्मा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
सहरसा से विकास कुमार की रिपोर्ट।
sweetysharma31517