लालू पर कसा ईडी ने शिकंजा तो बेटी रोहिणी ने जनता से लगाई मदद की गुहार, ट्वीट की बरसात कर निकाला गुस्सा

ईडी की टीम पटना दफ्तर में लालू यादव से घंटों से पूछताछ कर रही है।बेटी रोहिणी आचार्य का पारा सातवें आसमान पर हैं। रोहिणी आचार्या ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर नीतीश कुमार, बीजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह समेत ईडी पर हमला बोला हैं।

लालू पर कसा ईडी ने शिकंजा तो बेटी रोहिणी ने जनता से लगाई मदद की गुहार, ट्वीट की बरसात कर निकाला गुस्सा

PATNA: बिहार में सत्ता बदलते ही लालू परिवार पर संकट के बादल मंडराने शुरु हो गए हैं। सोमवार(29 जनवरी) को ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा शुरु कर दिया है। ईडी की टीम पटना दफ्तर में लालू यादव से घंटों से पूछताछ कर रही है। वहीं किसी भी परिवार या जानने वाले को लालू के साथ ईडी दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया गया हैं। वहीं ईडी ऑफिस के बाहर जुटे लालू के समर्थकों ने हंगामा शुरु कर दिया है। पिता लालू के साथ बेटी मीसा भारती को ईडी दफ्तर में एंट्री नहीं मिली है। वो ईडी दफ्तर के बाहर की कुर्सी लगाकर दफ्तर के सामने वाले मंदिर के परिसर में बैठी हुई हैं। वहीं लालू यादव को अपनी किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य का पारा सातवें आसमान पर हैं। रोहिणी आचार्या ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर नीतीश कुमार, बीजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह समेत ईडी पर हमला बोला हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने बिहार के आम लोगों से लालू यादव की मदद की गुहार लगा रही हैं।

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में ईडी, नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीचता की हदे पार shame on you” ..वहीं दूसरे ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने सीधा नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने चाचा नीतीश को गिरगिट की उपाधि दी है। उन्होंने कहा कि मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार गिरगिट के साथ साथ cbi Ed और इनके मालिक होंगे।

वहीं रोहिणी आचार्य ने अपने तीसरे ट्वीट में बीजेपी और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि..सब को मालूम है पापा की क्या हालात है बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं..

ट्वीट की बारिश करते हुए रोहिणी आचार्य ने चौथे ट्वीट में बीजेपी समेत नीतीश कुमार को बड़ी चेतावनी दी है..रोहिणी आचार्य ने कहा कि अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words..

वहीं रोहिणी आचार्य ने पांचवे ट्वीट में बिहार के आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को..pls आप लोग मेरी मदद करे...

गौरतलब है कि लालू परिवार वही परिवार है जो डेढ़ दशक से ज्यादा तक बिहार की सत्ता पर काबिज रहा...लालू परिवार की बिहार में तूती बोलती है...बीते दिन रविवार(28 जनवरी) को ही नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसके बाद लालू परिवार बिहार की सत्ता से आउट हो गई। अब ईडी का शिकंजा कसते ही बेटी रोहिणी ने बिहार की जनता से मदद की गुहार लगाई है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट