रिश्तों ने रची हत्या की साजिश: चचेरे भाई ने दी एक लाख की सुपारी, दिनदहाड़े अर्जुन की गोली मारकर हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि मृतक का चचेरा भाई जितेन्द्र पंडित ही था। वही व्यक्ति जिसने शव को कंधा दिया, परिजनों के साथ रोता-बिलखता रहा और पोस्टमार्टम तक साथ मौजूद रहा, उसी ने हत्या की पूरी योजना बनाई थी।
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में हुई अर्जुन कुमार की हत्या कोई सामान्य आपराधिक घटना नहीं, बल्कि रिश्तों की आड़ में रची गई सुनियोजित साजिश का परिणाम निकला है। इस हत्याकांड ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि समाज में भरोसे और रिश्तों की गिरती मर्यादा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना बलिया सरकारी स्कूल के पास की है, जहां अर्जुन कुमार को गोलियों से भून दिया गया। अचानक चली गोलियों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया, लेकिन जब साजिश की परतें खुलीं तो हर कोई सन्न रह गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि मृतक का चचेरा भाई जितेन्द्र पंडित ही था। वही व्यक्ति जिसने शव को कंधा दिया, परिजनों के साथ रोता-बिलखता रहा और पोस्टमार्टम तक साथ मौजूद रहा, उसी ने हत्या की पूरी योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, अर्जुन अपनी चचेरी बहन की गैर समुदाय में दूसरी शादी का विरोध कर रहा था। वह उसके घर आने-जाने को लेकर लगातार आपत्ति जता रहा था। यही विरोध कुछ लोगों को इतना नागवार गुज़रा कि अर्जुन को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया गया। इसके लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई।
जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के दिन रामखेतारी इलाके से बाइक ओवरटेक करवाई गई। पीपल के पेड़ के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने अर्जुन पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात चंद मिनटों में अंजाम दी गई, जबकि इसकी साजिश महीनों से रची जा रही थी।
पुलिस पूछताछ में जितेन्द्र पंडित ने स्वीकार किया कि बिट्टू कुमार शाही, गोपी कुमार और सोनू कुमार को हत्या की सुपारी दी गई थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन, वारदात में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल फोन और घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आया है, जहां असहमति का जवाब हिंसा में बदला जा रहा है और रिश्तों की मर्यादा खून के आगे बौनी पड़ती दिख रही है।
rsinghdp75