मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने घर लौटते समय मारी गोली
बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। स्वर्ण व्यवसायी शनिवार की रात में दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे, उसी दरमियान अपराधियों ने व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। स्वर्ण व्यवसायी शनिवार की रात में दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे, उसी दरमियान अपराधियों ने व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक कारोबारी की पहचान राजवाड़ा निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो बसरा बाजार में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाते थे।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया एसकेएमसएच
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर जाने के दौरान घात लगाए अपराधियो ने स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि व्यवसायी की हत्या लूट पाट के दौरान हुई है या फिर आपसी रंजिश का नतीजा है. वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा कारोबारी को पहले निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए उन्हें एसकेएमसएच भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कारोबारी ओम प्रकाश सरैया थाना के गिजास में किराए के मकान में रहते थे. गीजास से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक की बरामदगी हुई है. जांच के बाद क्लियर होगा कि बाइक किसकी है? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.